Picsart 25 02 21 18 58 26 122

SHIVPURI में तेज आवाज में DJ बजा रहे दो संचालकों पर FIR, डीजे जब्त

Picsart 25 02 21 18 58 26 122

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से है जहां शिवपुरी में बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से तेज आवाज में बज रहे डीजे को जब्त किया है। पहली कार्रवाई पोहरी चौराहे स्थित कृष्णा पैलेस के पास की। यहां तेज आवाज में बज रहे डीजे को जब्त किया गया। यह डीजे हेमंत जाटव का था, जो काली माता मंदिर के पास रहता है। दूसरा डीजे महल कॉलोनी रोड से जब्त किया गया। इसका संचालक धाकड़ कॉलोनी निवासी अमन ओझा है।

बता दे कि दोनों डीजे संचालकों के खिलाफ मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम की धारा 15 और 223 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इवेंट डीजे को वाहन क्रमांक एमपी 33 एल 2575 और केजी डीजे को वाहन क्रमांक एमपी 33 जी 1101 सहित जब्त कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *