Picsart 25 02 21 19 00 19 500

SHIVPURI में दतिया का युवक कर रहा था गांजे की तस्करी: 1 लाख के गांजे के साथ गिरफ्तार

Picsart 25 02 21 19 00 19 500

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने शुक्रवार को एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 7 किलो 243 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, गांजे की कीमत करीब 1 लाख 5 हजार रुपए है।

जानकारी के अनुसार देहात थाना प्रभारी रत्नेश सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पुरानी प्याज मंडी के पास नोन कोल्हू पुलिया पर गांजा बेचने की फिराक में खड़ा था। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी।

बता दे कि पुलिस ने दतिया जिले के पंचशील नगर निवासी आशीष भट्ट उम्र 30 साल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी स्कूटी से शिवपुरी में गांजा सप्लाई करने आया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया है।

टीआई ने बताया कि पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी कब से इस अवैध धंधे में शामिल था। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस गांजा तस्करी के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *