SHIVPURI NEWS-कल इन क्षेत्रों में नहीं आएगी लाईट, देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. माढ़ा फीडर पर 22 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त 33 के.व्ही. माढ़ा फीडर के बंद रहने से 22 फरवरी को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द माढ़ा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
इसके साथ ही 11 के.व्ही.बड़ागांव एवं लुधावली से संबंधित क्षेत्र में 22 फरवरी को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही.बड़ागांव एवं लुधावली के बंद रहने से 22 फरवरी को प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तक बड़ौदी गांव, इन्डस्ट्रियल एरिया बड़ौदी एवं बड़ा गांव क्षेत्र तथा लुधावली एवं गऊशाला से जुडे समसत क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Advertisement