Picsart 25 02 21 19 05 07 964

SHIVPURI में 2 बच्चों की मौत के बाद टोना-टोटका के शक में महिला के साथ मारपीट, 4 पर FIR

Picsart 25 02 21 19 05 07 964

शिवपुरी। खबर जिले के छर्च थाना क्षेत्र से आ रही है जहां ग्राम मोहरा में अंधविश्वास का मामला सामने आया है। एक परिवार के दो बच्चों की मौत के बाद पड़ोसी महिला पर टोना-टोटका करने का आरोप लगा। आरोपियों ने महिला से मारपीट की।

जानकारी के अनुसार पीड़िता रामकुमारी उम्र 45 साल ने बताया कि उसके पड़ोसी फूसा आदिवासी के दो बच्चों की एक-एक दिन के अंतर में मौत हुई थी। इसके बाद फूसा के परिवार को रामकुमारी पर टोना-टोटका करने का शक हुआ।

इसके बाद मंगल आदिवासी, फूसा आदिवासी, भुजवल आदिवासी और गजनलाल आदिवासी गुरुवार को रामकुमारी के घर पहुंचे और उससे गाली-गलौज करने लगे। जब रामकुमारी ने आरोपों से इनकार किया तो चारों ने उस पर हमला कर दिया। घटना के समय पीड़िता का पति घर पर नहीं था। शाम को जब पति प्रकाश आदिवासी जंगल से लौटा, तब महिला ने छर्च थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *