SHIVPURI में 17 साल की नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उड़ीसा ले गया था सोनू: सिंधिया की जनसुनवाई में गुहार के बाद दस्तयाब

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। कोलारस की एक मां को उनकी नाबालिग बेटी वापस मिल गई है। 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को 5 जनवरी को सोनू कुशवाह नाम का युवक बहला-फुसलाकर ले गया था। पीड़ित मां ने कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को लड़की की लोकेशन उड़ीसा में मिली।
दरअसल 10 फरवरी को पीड़ित मां ने केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई में अपनी बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई। सिंधिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने मंत्रालय के अधिकारियों को मोबाइल लोकेशन की जानकारी भेजने के निर्देश दिए।
उन्होंने उड़ीसा के मुख्य पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर लड़की की बरामदगी के लिए कहा। इसका परिणाम यह हुआ कि कोलारस पुलिस नाबालिग को उड़ीसा से वापस ले आई। पुलिस ने आरोपी युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है