SHIVPURI में युवती को शादी का झांसा देकर जंगल में ले गया आरोपी: किया RAPE, पुलिस ने 72 घंटे में किया गिरफ्तार

20250212 205729

शिवपुरी। शादी का झांसा देकर युवती को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने बाले आरोपी ने युवती को जंगल में ले जाकर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया था। पीडित ने इसकी शिकायत छर्च थाना पहुंचकर दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने आरोपी को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 9 फरवरी को फरियादिया निवासी ग्राम छर्च थाना की रिपोर्ट पर से आरोपी मुकेश कुशवाह निवासी छर्च द्वारा शादी का झाँसा देकर वहला फुसलाकर भगाकर ले जाना एवं भोटूपुरा के जंगल मे रेप करने की रिपोर्ट पर से आरोपी मुकेश पुत्र रामजीलाल कुशवाह उम्र 33 साल निवासी छर्च के खिलाफ अपराध क्रमांक 08/25 धारा 69, 351 (3) वीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया, दौराने विवेचना आरोपी मुकेश को दिनांक 12 फरवरी बुधवार को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय पोहरी भेजा गया जहाँ से आरोपी का जेल वारंट तैयार होने से आरोपी को पोहरी भेज दिया गया है।

उक्त आरोपी की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी छर्च विनय शर्मा, सउनि अनिल शर्मा प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सोनी, आरक्षक रमाकांत पाराशर, वृजराज रावत, उमाशंकर रावत, रामअवतार रावत, नवनीत जाट, रफीक खान, सुनील विमल, शैलेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *