20250212 205717

SHIVPURI में नीबू देने के बहाने नाबालिग को घर लेजाकर किया मारपीट कर किया RAPE: पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा

20250212 205717

शिवपुरी। एक नाबालिग बालिका के साथ रेप की बारदात को अंजाम देने बाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। मामला जिले के सीहोर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 11 फरवरी 2025 को नाबलिग बालिका ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरे पडोस में रहने वाले शिशुपाल उर्फ लाला ठाकुर ने नीबू ले जाने के बहाने मुझे अपने घर पर बुलाकर मेरे साथ गलत काम किया व मेरी मारपीट की।

फरियादिया की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 65 (1), 127(2), 115(2) बीएनएस 3/4 पोक्सो एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद आज बुधवार को आरोपी शिशुपाल उर्फ लाला पुत्र हाकिम सिह वैस उम्र 28 साल निवासी ग्राम छितरी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही में एसओ राघवेन्द्र सिंह यादव थाना प्रभारी सीहोर, सउनि दयानंद मांझी, अरूण कुशवाह, धर्मेन्द्र शर्मा, दीपक कुमार आर चालक राजकमल की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *