SHIVPURI में 7 साल की मासूम से छेड़छाड़ करने बाला आरोपी है दिलशाद खांन: CCTV में कैद, पुलिस की गिरफ्तार से बाहर

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से है विवेकानंद कॉलोनी में एक सात वर्षीय बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना सोमवार शाम की है, जब बच्ची चिप्स खरीदने के लिए पास के दुकान में जा रही थी। परिजनों ने मंगलवार को थाने में सीसीवीटी वीडियो सौंपकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार विवेकानंद कॉलोनी की रहने वाली एक 7 साल की मासूम बच्ची सोमवार की शाम गली की दुकान पर चिप्स लेने घर से निकली थी। जब वह सामान लेकर दुकान से वापस घर आ रही थी, तभी गली में अज्ञात युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत कर दी।
घटना का पूरा दृश्य कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 3 मिनट 13 सेकेंड के फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक कॉलोनी में घूमते हुए बच्ची के साथ छेड़छाड़ कर रहा है। बच्ची किसी तरह वहां से बचकर अपने घर भाग गई और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मंगलवार दोपहर को कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दैं कि आरोपी की पहचान आरोपी दिलशाद पुत्र बाबू खान निवासी फिजिकल थाना अंतर्गत के रूप मे हुई है फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त सें बाहर है।
