SHIVPURI में बैंक से स्वंय का पैसा नहीं निकाल पा रहा ADVOCATE ने तीसरी बार दिया कलेक्टर को आवेदन

शिवपुरी। खबर जिले के बामोरडामरौन गांव के एक एडवोकेट को बेटी की शादी के लिए अपने ही जमा पैसे निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक, पिछोर शाखा में जमा उनके 2 लाख रुपए में से बैंक ने अब तक मात्र 10 हजार रुपए ही जारी किए हैं, जिससे वे काफी परेशान हैं।
एडवोकेट विक्रम सिंह लोधी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 6 फरवरी को हुई है। उन्होंने पैसे निकालने के लिए 7 जनवरी, 13 जनवरी और 28 जनवरी को बैंक में आवेदन किया था, लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। विवाह की तैयारियों के लिए उन्हें मजबूरन ऊंची ब्याज दर पर 2 लाख रुपए उधार लेने पड़े, जिसे एक महीने के भीतर चुकाना है।
इस मामले में न्याय की मांग को लेकर एडवोकेट लोधी ने कलेक्टर को तीसरी बार आवेदन दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के भीतर शेष 1.90 लाख रुपए नहीं मिले, तो वे कलेक्टर और बैंक प्रबंधन को पक्षकार बनाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर करेंगे। बैंक प्रबंधन की तरफ से इस विषय में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
