SHIVPURI में रिश्तेदारों के बीच दस्टोन कार्यक्रम में न बुलाने को लेकर जमकर चली लाठी-कुल्हाड़ी, क्रॉस FIR

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम टोंका में सोमवार रात एक पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर हुआ विवाद हिंसक रूप ले गया। राय सिंह यादव के घर पर उनके बेटे मुलायम यादव की ससुराल से दस्टोन (पारिवारिक कार्यक्रम) का पक्ष देने लोग आए थे। इस दौरान परिवार के ही दुर्गा यादव, रामहेत यादव, वकील यादव और संजय यादव वहां पहुंचे और कार्यक्रम में न बुलाने को लेकर विवाद शुरू हो गया
जानकारी के अनुसार राय सिंह यादव ने बताया कि जब उन्होंने बताया कि गांव से किसी को नहीं बुलाया गया था, तो इस बात पर चारों ने गुस्से में आकर मारपीट शुरू कर दी। इस हिंसक झड़प में राय सिंह यादव, नेपाल यादव, मुलायम यादव और इंग्लिश बाई यादव घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिरसौद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
