Picsart 25 02 02 21 55 52 164

हास्यप्रद खबर: जुआरियों से पकड़ी 95 लाख की गाड़ियां, जप्त हुए मात्र 17 हजार

Picsart 25 02 02 21 55 52 164

शिवपुरी। आज की हास्यास्पद खबर पुलिस विभाग से आई है। जहां बीते रोज एक बड़े जुआ के फड़ पर कार्यवाही करते हुए बड़े स्तर पर चल रहे अंतरराज्यीय जुआ के फड़ पर कार्यवाही की। इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने थाना प्रभारी कोलारस को बिना बताए अंजाम दिया उसके बाद भी आज जब प्रेस नोट आया तो बड़ा ही हास्यास्पद लगा।

दरअसल कल पुलिस अधीक्षक को स्वतंत्र शिवपुरी की टीम ने सूचना दी कि कोलारस थाना क्षेत्र में खुलेआम जुआ टांग का फंड संचालित हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल एसडीओपी विजय यादव, तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव ने टीम बनाकर कार्यवाही के लिए आदेशित किया। जहां पुलिस ने जुए के फड़ पर कार्यवाही करते हुए 13 अंतर्राज्यीय जुआरियों से 95 लाख की कीमत की गाड़ियां जप्त की।

इस मामले में सबसे अहम बात यह कि पुलिस को जुआरियों के पास मात्र 17 हजार रुपए मिले। अब यानी एक जुआरी के पास से महज 1200 रुपए। यह बेहद हास्यप्रद खबर पढ़ने में लग रही है। पकड़े गए जुआरियों में मुरैना, गुना और अशोकनगर झांसी के लोग शामिल हैं।

बता दे कि कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 17 हजार रुपए नकद, 13 मोबाइल फोन, 10 कार और 11 मोटरसाइकिल जब्त की। जब्त की गई कुल संपत्ति की कीमत 95 लाख 17 हजार रुपए आंकी गई है। पकड़े गए आरोपियों में हरज्ञान प्रजापति, धर्मेंद्र लोधी, दामोदर धाकड़, नरेंद्र प्रजापति, बंटी खटीक, गोमसी जैन, अंकित शर्मा, प्रदीप जाटव, गजेंद्र धाकड़, पुष्पेंद्र रावत, धर्मेंद्र प्रजापति, रामभरत धाकड़ और पवन जैन शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *