SHIVPURI में बस स्टैंड पर खड़ी कल्पना ट्रेवल्स की कंडम बस में मिली बुजुर्ग की लाश, बदबू मार रही थी

शिवपुरी। खबर शहर के बस स्टैंड से आ रही है जहां आज बस स्टैंड में खड़ी कल्पना ट्रेवल्स की कंडम बस में एक बुजुर्ग की लाश मिली है। इस मामले की सूचना बस के कर्मचारियों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि कल्पना बस की बस स्टैंड में एक कंडम बस खड़ी है। जिसमें एक बुजुर्ग की लाश पड़ी हुई है। जिसमें से बदबू आ रही है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस लाश की शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस ने बस स्टैंड पर जानकारी जुटाई तो सामने आया कि उक्त वृद्ध की उम्र लगभग 65 साल है और यह बस स्टैंड पर ही मांगकर खाता रहता था और शराब पीने का आदि था। इस मामले में पुलिस लाश की शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
Advertisement