तारकेश्वरी कॉलोनी में चोरों की दस्तक: परिजन चिल्लाते रहे और चोर बाईक सहित घर साफ कर गए

शिवपुरी। जिले में जैसे ही हल्की गुलाबी सर्दी ने दस्तक दी है। चोर भी अब बैखोफ तरीके से शहर में बारदातों को अंजाम देने लगे है। ऐसा ही मामला आज शहर के बीचों बीच स्थिति तारकेश्वरी कॉलोनी से प्रकाश में आया है। जहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के पुलिस की गस्त व्यवस्था पर भी सबाल खडे कर दिए है।

जानकारी के अनुसार तारकेश्वरी कॉलोनी के रहने वाले प्रकाश पांडे के मकान में बीते रात चोर घर के चैनल का ताला तोड़ घर में घुस गए। इस दौरान प्रकाश पाण्डे और उनकी पत्नी घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। चोर घर में चैनल में लगे ताले को तोड़कर घर में घुसे। चोर नीचे के कमरे की अलमारी में रखी कीमती साड़ी, लहंगा चुनरी व अन्य कीमती सामान को बटोरा।

इसके बाद चोर जीनों से होते हूए दूसरी मंजिल पर लगे चैनल का ताला तोड़ते हुए दूसरी मंजिल में घुसे। इसी दौरान नीचे सो रही बुजुर्ग महिला को चोरों की आहट हुई। बुजुर्ग महिला ने सोर मचाया, जिसे सुन चोर घर का सामान और एक पल्सर बाइक लेकर भाग खड़े हुए। प्रकाश पांडे के अनुसार 2 दिन पहले ही उनके बेटे और बहू इंदौर निकले थे। इसी दौरान उनके कमरे में वह अपना कीमती सामान भी छोड़ गए थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *