खेत मे उगा रखी थी गांजे की फसल, 1 लाख 80 हजार के 33 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

खनियाधाना। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। शिवपुरी पुलिस ने आपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही करते हुये 33 किलो गांजा कीमती 1,80,000 रुपये का जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गांजा के उत्पादन कर्ताओं, विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी महोदय पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गांजा उत्पादन कर्ताओ, विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देशन के पालन में निरीक्षक तिमेश छारी थाना प्रभारी थाना खनियाधाना को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चमरौआ मजरा राजनगर मे गांजे के पेड़ खड़े हुये है ।
उक्त सूचना पर मय फोर्स के आरोपी के खेत पर पहुचे तो गांजे के हरे पत्तीदार कुल 34 पेड़ बजनी 33 किलो कीमती 1,80,000 रुपये को विधिवत जप्त कर मौके से आरोपी ब्रजभान लोधी निवासी निवासी ग्राम चमरौआ मजरा राजनगर को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तिमेश कुमार छारी मय उनि रणवीर सिह चौहान , प्रकाश सिह कौरव , लालसिह , बनवारी भिलाला , आशीष प्रताप , सत्यवीर गुर्जर, रवि वाथम, अनिल यादव , एनआरएस अमरसिह वंशकार के महत्वपूर्ण भूमिका रही ।