SHIVPURI में अवैध उत्खनन कर रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली सहित JCB जब्त

शिवपुरी। खबर जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने रविवार को अवैध मुरम खनन के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने ग्राम कोटानाका की पहाड़ियों पर छापेमारी की। जहां अवैध रूप से मुरम का खनन किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि मौके पर जेसीबी मशीन से मुरम निकालकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरा जा रहा था। पुलिस को देखते ही दोनों वाहनों के ड्राइवर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया। वर्तमान में दोनों वाहनों को तेंदुआ थाने में रखा गया है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वाहन किसके हैं और इस अवैध खनन के पीछे कौन लोग शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण तैयार कर आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को रिपोर्ट भेज दी है।
Advertisement