SHIVPURI में सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटा: दबने से एक की मौत, एक घायल

शिवपुरी। खबर जिले के छर्च थाना क्षेत्र से है जहां रविवार दोपहर सीमेंट की बोरियों से भरा ट्रैक्टर पलट गया। घटना जिगनी-मेहरौली मार्ग पर हुई। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार घटना के समय ट्रैक्टर-ट्रॉली में 80 सीमेंट की बोरियां लदी हुई थीं और ट्रैक्टर मेहरौली गांव की ओर जा रहा था। तुलसी यादव के खेत के पास खराब सड़क के कारण ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार चिम्मन आदिवासी उम्र 50 साल की ट्रॉली के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरा घायल मजदूर पूरम आदिवासी को पोहरी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। ट्रैक्टर चालक समेत दो अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं। छर्च थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement