Picsart 25 02 02 10 55 22 135

BJP-MLA महेंद्र यादव के खास TI के सरंक्षण में चल रहा था लाखों का जुआ, SP की टीम ने पकड़ा

Picsart 25 02 02 10 55 22 135

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जहां आज पुलिस अधीक्षक की टीम ने शिवपुरी से पहुंचकर कोलारस थाना क्षेत्र में चल रहे जुए के बड़े फड़ पर कार्यवाही की है। यह जुआ जंगल में चल रहा था जहां अंतर्राज्यीय स्तर के जुआरी आकर लाखों की हार जीत का दाव लगा रहे थे।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के दहरदा गणेश के जंगल में बड़े स्तर पर टांग जुआ चल रहा था, इसकी शिकायत कई बार स्वतंत्र शिवपुरी ने थाना प्रभारी से की परन्तु पुलिस ने इस मामले में कोई रुचि नहीं दिखाई। जिसके चलते कल स्वतंत्र शिवपुरी ने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से की। जहां पुलिस अधीक्षक ने एसडीओपी विजय यादव के साथ तेंदुआ थाना प्रभारी विवेक यादव सहित टीम बनाकर इस फड़ पर कार्यवाही के लिए आदेशित किया। जहां टीम ने मौके पर पहुंचकर जुआ टांग के बड़े फंड पर कार्यवाही को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है यहां पुलिस को लाखों की नगदी सही एक दर्जन से अधिक वाहन मिले है। जिन्हें अभिरक्षा में लेकर कार्यवाही की जा रही है।

जिला बदर आरोपी छोटा शिवहरे है इसका सरगना
बताया जा रहा है कि कोलारस में चल रही इस टांग जुआ का सरगना कोलारस का ही जिला बदर आरोपी छोटा शिवहरे है। जो पुलिस की मिलीभगत से प्रतिदिन का हिसाब तय कर इस जुए को संचालित कराता है। इस टांग को खेलने के लिए पुलिस की कार्यवाही की गारंटी दी जाती है और अन्य राज्यों से लोग खेलने यहां आते है। जहां लाखों रुपए की हरजीत का दाव लगाया जाता है।

विधायक के खास थाना प्रभारी पर खड़े हुए सवाल
बताया जा रहा है कि कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट कोलारस विधायक महेंद्र यादव के सबसे खास माने जाते है। जिसके चलते इनपर लगातार शिकायतें आने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो पा रही है। बीते दिनों श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे पर भी इनसे आहत लोगों ने चक्काजाम किया था परंतु विधायक के ख़ास होने के चलते यह लगातार शिकायतें के बाद भी कार्यवाही की जद में नहीं आ रहे।

अब कल की कार्यवाही के बाद देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी पर क्या कार्यवाही करते है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *