SHIVPURI के श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 4 की मौत, 35 घायल, नासिक से लौट रहे थे

शिवपुरी। आज सुबह की बुरी खबर गुजरात के सापुतारा घाट से आ रही है जहां आज सुबह 4 बजे बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में शिवपुरी जिले के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 35 यात्री घायल हैं। बताया गया है कि यह बस 23 दिसंबर को शिवपुरी के कोलारस क्षेत्र के अलग अलग गांव से श्रद्धालुओं को लेकर रामेश्वरम की यात्रा पर गई थी। वहां से यात्रा से लौटने के दौरान यह हादसा हुआ है।
बताया गया है कि सापुतारा से करीब ढाई किलोमीटर दूर घाट में अचानक अनियंत्रित हो गई। बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार थे। घायलों में से 16 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अहवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक यात्री को सूरत रेफर किया गया है।
स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। शामगाहन सीएचसी में डॉक्टरों की विशेष टीम तैनात की गई है।
23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकले थे श्रद्धालु जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से श्रद्धालुओं का दल 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकला था। ये लोग उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे थे। कुल चार बसों में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं में से एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई।