SHIVPURI में BALAJI बस की टक्कर से BIKE सवार पति की मौत, पत्नि गंभीर

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी-श्योपुर रोड से है जहां स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार शाम बस और बाइक सवार दंपती की टक्कर हो गई। हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार श्योपुर से ग्वालियर जा रही बस ने दंपती को टक्कर मारी। मृतक की पहचान अतवेई निवासी रामबाबू यादव उम्र 40 साल के रूप में हुई है। वहीं, उनकी पत्नी प्रेमबाई को गंभीर चोट आईं है।सूचना मिलते ही पोहरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल प्रेमबाई को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोहरी ले जाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना में शामिल बस को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
Advertisement