SHIVPURI NEWS- बस की टक्कर से 80 साल के बुजुर्ग की मौत, यादव बस की टक्कर ने बछड़े को मार डाला

शिवपुरी। जिले में बस ड्राइवरों की लापरवाही के शनिवार को दो अलग-अलग हादसे सामने आए। अमोला थाना क्षेत्र में एक बस ने 80 वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जबकि रन्नौद में एक बस ने बछड़े को कुचल दिया।
पहली घटना अमोला थाना क्षेत्र की नई अमोला कालोनी के पास एनएच 27 पर शनिवार दोपहर के समय हुई। करैरा निवासी वद्रिप्रसाद ठाकुर उम्र 80 साल अमोला कालोनी में किसी काम से आए थे। इसी दौरान सिरसौद से करैरा जा रही एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को सिरसौद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
दूसरी घटना रन्नौद बस स्टैंड पर हुई, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही यादव बस सर्विस की बस (MP33P1440) ने एक बछड़े को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रोहित बौहरे की शिकायत पर रन्नौद थाना पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दोनों घटनाओं में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फरार बस चालकों की तलाश की जा रही है।
