Picsart 25 02 02 09 57 52 191

SHIVPURI में 14 साल की नाबालिग के साथ RAPE: पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

Picsart 25 02 02 09 57 52 191

शिवपुरी। पुलिस ने नाबालिग साथ रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला जिले के फिजीकल थाना क्षेत्र का है जहां नरूआ थाना सीहोर की रहने बाली ने 14 साल की नाबालिग के ने बताया कि उसके साथ भितरवार के रहने बाले आरोपी ने रेप की बारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाप धारा 137(2), 127(1), 65(1) 64(2) (एम) बी एन एस 4, 5एल 6 पाक्सो एक्ट एवं 3 (1) (डब्लू) (ii) 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जानकारी के अनुसार 25 जनवरी 2025 को 14 साल 9 माह निवासी नरुआ थाना सीहोर ने शिवपुरी फिजीकल थाना आकर आरोपी मोहित रावत निवासी भितरवार ग्वालियर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद 1 फरवरी 2025 को मुखबिर की सूचना पर से करबला तिराहे के पास शिवपुरी से आरोपी मोहित रावत पुत्र अशोक रावत उम्र 20 साल निवासी कल्याणपुर तहसील नरवर जिला शिवपुरी को गिरप्तार किया गया एवं आरोपी से घटना मे प्रयुक्त मो. सा क्रमांक सी टी हंड्रेड MP07NL6295 को जप्त किया गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सउनि वलवीर सिंह कौरव, मय प्र. आर. सत्यवीर सिंह जादौन, आर. हरिओम यादव, आर. पुष्पेन्द्र सिंह रावत, सैनिक रिंकू बाथम की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *