SHIVPURI NEWS – 2 साल पहले हुई थी शादी: पति करता था प्रताड़ित, पत्नि ने जहर खाकर किया सुसाईड

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से है जहां एक युवती ने पति के लगातार प्रताड़ना से लंग आकर जहर खा लिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में बदरवास थाना पुलिस ने फरार चले रहे पति को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस जांच में सामने आया कि दो साल पहले रूप सिंह यादव की शादी रानी उर्फ राजेश्वरी उम्र 21 साल से हुई थी। दंपति बदरवास में किराए के मकान में रह रहे थे। शादी के बाद से ही रूपसिंह शराब के नशे में अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था और उसे प्रताड़ित करता था। इस निरंतर यातना से परेशान होकर रानी ने 3 जनवरी को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी।
बदरवास पुलिस ने शुरू में मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि पति की प्रताड़ना के कारण ही पीड़िता ने आत्महत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने रूपसिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया। फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।