Picsart 25 01 31 20 16 54 184

SHIVPURI में चोर पति-पत्नी CCTV में कैद: ज्वेलरी शॉप पर ग्राहक बनकर की चोरी

Picsart 25 01 31 20 16 54 184

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है जहां खतौरा गांव में स्थित ज्वेलरी शॉप में 30 जनवरी की शाम करीब 5 बजे एक महिला और एक पुरुष ग्राहक बनकर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार दुकान के मालिक अमन सोनी उम्र 27 साल ने बताया कि दोनों ने सोने के पेंडल देखने की बात कही। जब दुकानदार ने पेंडल दिखाने के लिए ट्रे निकाली, तब आरोपियों ने एक पेंडल पसंद करने का नाटक किया और उसे तौलने के लिए दिया। इसी दौरान दुकान में अन्य ग्राहकों की भीड़ आ गई। इस भीड़ का फायदा उठाते हुए दोनों आरोपी ये कहकर निकल गए कि वे अन्य दुकानों में भी देखेंगे और वापस आएंगे।

बताया कि बाद में जब दुकानदार ने जेवरात की गिनती की तो दो सोने के पेंडल कम निकले। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, तो महिला को पेंडल चुराते हुए देखा गया। दुकानदार ने इस घटना की शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *