Picsart 25 01 31 19 59 18 520

GUNA से SHIVPURI जा रहा धान से भरा ट्रक पलटने से बुजुर्ग की मौत

Picsart 25 01 31 19 59 18 520

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कोलारस थाना क्षेत्र के एनएच 46 पर शुक्रवार सुबह यह हादसा उस समय हुआ। जब रघुवीर कुशवाह 50 साल अपनी पत्नी के साथ एक रिश्तेदार की गमी में शामिल होने के लिए बस स्टॉप की ओर पैदल जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार गुना से शिवपुरी की ओर जा रहा धान से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और बुजुर्ग रघुवीर कुशवाह उसके नीचे दब गए। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय उनकी पत्नी कुछ दूरी पर थीं, जिससे वह बच गईं।

सूचना मिलते ही कोलारस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक के नीचे दबे बुजुर्ग के शव को निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने ट्रक हैल्पर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *