शराबी बाइक चालक से लिफ्ट मांगना पड़ा महंगा: ट्रक ने रौंदा, दादी-नातिन के पैर हुए फ्रेक्चर

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के सड़-बूढ़ फोरलेन तिराहे से आ रही है जहाँ पर एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक पुरुष महिला सहित एक 6 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है सभी घायलों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची ओर मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार नब्बो पत्नी जगन जाटव उम्र 55 साल निवासी रन्नौद अपनी 5 साल की नातिन प्राची के साथ दौलतपुर गांव के लिए निकली हुई थी इसी दौरान उसने दौलतपुर की ओर जा रहे बाइक सवार से लिफ्ट मांग ली।

महिला अपनी नातिन के साथ बाइक पर सवार होकर दौलतपुर की ओर जा रही थी इसी दौरान सड़ बूढ़ गांव के पास फोरलेन हाइवे तिराहे पर एक ट्रक चालक ने बाइक को रौंद दिया। दुर्घटना में तीनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए बदरवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां उन्हें बेहतर उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हादसे में महिला ओर उसकी नातिन के पैर फ्रैंक्चर बताए गए हैं।

बताया गया है कि बाइक चालक मुनेश आदिवासी साड़खेड़ा महू जिले का रहने वाला है। मुनेश दौलतपुर गांव के कृषि फार्म पर काम करता है मुनेश शराब के नशे अपनी बाइक से दौलतपुर गांव की ओर जा रहा थी इसी दौरान महिला ने मुनेश से लिफ्ट मांग ली थी।

संभवत शराब के नशे में मुनेश ने ट्रक को नहीं देख पाया जिससे यह हादसा गठित हो गया। बदरवास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक जब्त कर क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है दुर्घटना करने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया गया पुलिस चालक की तलाश में जुटी हुई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *