बाईकर्स बदमाशों ने देवर भाभी को लूटा: भाभी के कान से झुमके छीने, भाई को मारी गोली, मौके से फरार

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव से आ रही है। जहां बाईकर्स बदमाशों ने देवर और भाभी के साथ लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस घटना में आरोपीयों ने भाभी के कारन से झुमके छीने है। जिससे भाभी का कान फट गया। इसी के साथ आरोपीयों ने देवर को भी गोली मारी है। गनीमत रही कि गोली युवक की अंगूली में लगी है। इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल भी करैरा के दोरे पर ही थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम दुमदुमा का रहने वाला 19 वर्षीय सुभाष गुर्जर पुत्र मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि बीते शनिवार वह अपनी भाभी रुकमणी, बहन अंजू के साथ बाइक पर ग्राम रेपुरा में रिश्तेदारों के यहां जा रहा था। इसके साथ ही एक अन्य बाइक से उसका भाई रंजीत और जंडेल परिहार भी साथ जा रहे थे। तभी ग्राम राय पहाडी के बीच एक काले रंग की बाईक पर सबार होकर आए बदमाशों ने लूट की बारदात को अंजाम दिया है।

पीडित देवर सुभाष गुर्जर ने बताया कि वे ग्राम राय पहाड़ी लमकना के बीच आम रोड से होकर गुजर रहे थे। इसी दौरान एक काले रंग की बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और उनकी बाइक को रोक लिया। इस दौरान एक दूसरी बाइक से जा रहे उसके भाई आगे निकल चुके थे। बदमाशों ने बाइक को रोककर बाइक की चाबी खींच ली और कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया। एक दूसरे बदमाश ने उसकी भाभी रुकमणी के दोनों कानों में पहने हुए सोने के आभूषण खींच लिए, जिससे भाभी के कानों से खून बहने लगा। इसके अतिरिक्त गले में पहने हुए मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठी और पुतली को लेकर बदमाश भागने लगे।

बाइक से आगे चल रहा उसका भाई रंजीत और जंडेल परिहार वापस लौट कर आए। उन्हें देखकर तीनों बदमाश मौके से भागने लगे। बदमाशों ने अपनी बाइक से सामने से आ रहे उसके भाईयों की बाइक में टक्कर मार दी। उसके दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े। उसके भाई रंजीत ने बदमाशों को पकड़ना चाहा, तो बदमाशों ने उस पर कट्टे से फायर कर दिया। गोली उसके भाई रंजीत के हाथ की उंगलियों में लगी है। वह बुरी तरीके से घायल है। बदमाश हाथ में कट्टा लहराते हुए भागने में कामयाब हो गए। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाने में की। जहां पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *