कुंडन सरकार हनुमान मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड एवं अन्न्कूट का भव्य आयोजन हुआ संपन्न

कोलारस। कोलारस के प्राचीन श्री श्री 1008 श्री सियाराम महाराज जी कुंडन सरकार हनुमान मंदिर पर 6 नवंबर रविवार को भव्य अन्नकूट का आयोजन रखा गया शाम के समय मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन संपन्न हुआ मंदिर पर भंडारे का भी आयोजन रखा गया।

अनेक भक्तजनों ने प्राचीन श्री कुंडन सरकार जी के मंदिर पर पहुंचकर अनकूट कार्यक्रम में शामिल होकर कढ़ी चावल का प्रसाद लिया और शाम के समय मंदिर पर हुए संगीतमय सुंदरकांड पाठ के आयोजन में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त किया।

इस भव्य धार्मिक आयोजन में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी गजेंद्र सिंह भदोरिया ग्वालियर आर बी एस चौहान शिवपुरी,वेदप्रकाश शर्मा आगरा परमाल सिंह जाट,संतोष तिवारी यशपाल रावत, जयपाल जाट, विनोद तिवारी,इंद्रजीत लोधी उदय यादव शैलेश राजोरिया गणेश धाकड़ सत्यार्थी राकेश ओझा रघुवीर पुरी रानू भार्गव सूरज यादव प्रदीप गौड़ शिखर धाकड़ सत्येंद्र भार्गव सुरेश राठौर प्रमोद मिश्रा मुकेश धाकड़ अनीश रघुवंशी बंटी गोस्वामी नारायण सिंह रावत अतबलसिंह गुर्जर ग्वालियर सारंग सिंह तारान सिंह तोमर मगरोनी रामवीर सिंह धाकड़ ग्वालियर , सरोज राजपूत ग्वालियर नगर निगम शिवपुरी अजय कुशवाहा शिवपुरी शंभू दयाल श्रीवास्तव शिवपुरी योगेश शर्मा,शिवपुरी बीके श्रीवास्तव शिवपुरी पीतम राय मोना शर्मा अनंत सिंह जाट दीपक वत्स धीरेंद्र शिवहरे,राजू रघुवंशी आदि अनेक भक्तजन शामिल हुए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *