Picsart 24 12 31 20 56 53 146

मंदिर तोड़कर जमीन पर कर लिया कब्जा: निजी निर्माण कार्य कर दिया प्रारंभ, जाटव समाज पहुंचा कलेक्टर के पास

Picsart 24 12 31 20 56 53 146

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां सिंहनिवास गांव में जाटव समाज ने प्राचीन मंदिर तोड़ने और सरकारी कुएं के रास्ते पर कब्जा करने के खिलाफ कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। समाज का आरोप है कि यह काम उन्हीं के समाज के एक परिवार की ओर से किया जा रहा है। ऐसे में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो समाज की पंचायत बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जाटव समाज के दिनेश जाटव ने बताया कि गांव के जाटव मोहल्ले में कबीर दास और माता जी के प्राचीन मंदिर स्थित हैं। मंदिरों के पास ही एक सरकारी कुआं भी है, लेकिन प्रह्लाद जाटव और उनके बेटे संजय व वीरू ने इन मंदिरों को तोड़कर जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही सरकारी कुएं के रास्ते पर भी कब्जा कर लिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब इस मामले में संबंधित परिवार को समझाने का प्रयास किया गया तो उन्होंने जमीन को अपनी बताकर निर्माण कार्य जारी रखा। इससे नाराज समाज के लोगों ने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो समाज पंचायत बुलाकर संबंधित परिवार का बहिष्कार किया जाएगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *