SHIVPURI के 4 मजदूर गुजरात में लापता: बंधक बनाने की आशंका पर परिजनों ने लगाई कलेक्टर से मदद गुहार

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां सुरवाया थाना क्षेत्र के भड़ावावड़ी गांव के रहने वाले चार आदिवासी मजदूरों को मोटी मजदूरी दिलाने का कहकर ठेकेदार गुजरात लेकर गया था। अब मजदूरों से परिवार के सदस्यों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनका मानना है कि सभी को गुजरात में बंधक बना लिया गया है। चारों मजदूरों के परिजनों ने आज मंगलवार को कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के एरावन गांव का रहने वाला अनूप राजपूत उर्फ सुशील गुजरात के हिम्मतनगर जिला सांवरकाठा के मार्वल फैक्ट्री में 20 हजार
रुपए मासिक, रहना, खाना फ्री कहकर गांव के गौतम आदिवासी, सुनील आदिवासी, अवनेश आदिवासी, बल्ले आदिवासी को 19 नवंबर को ले गया था।
परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों तक सभी से फोन पर बात हुई थी, लेकिन अब किसी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है साथ ही ठेकेदार से भी संपर्क नहीं हो रहा है। उन्हें शंका है कि उनके मोबाइल छीनकर उन्हें बंधुआ मजदूर बना लिया है। पीड़ित चार परिवारों ने कलेक्टर से मांग की है कि उनके बच्चों को वहां से मुक्त कराकर वापस शिवपुरी लाने की व्यवस्था की जाए।