Picsart 24 12 31 20 55 51 965

कचरा हटाने पर हुए विवाद में लाठियों से पूरी FAIMLY की पिटाई: FIR को रद्द कराने SP के पास पहुंचा पीड़ित, बोला-झूठा केस लगाया है

Picsart 24 12 31 20 55 51 965

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां बहगवा गांव का एक ग्रामीण झूठी एफआईआर की जांच कराए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचा। पीड़ित का कहना है कि विवाद में उसके और उसके भाई के साथ लाठियों से मारपीट की गई है। घटना का वीडियो भी उसके पास है। इसके बावजूद मारपीट करने वालों ने उसी के खिलाफ सीहोर थाने में मामला दर्ज करा दिया।

जानकारी के अनुसार बहगवा गांव के रहने वाले नवल कोली ने बताया कि 26 दिसंबर को मेरे घर के पास आरसीसी की सड़क बन रही थी। पप्पू कोली ने उसे कचरे का ढेर हटाने की बात कही थी। इसी बात को लेकर पप्पू कोली ने कुछ देर बाद पीड़ित के भाई अशोक कोली के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। जब वह बचाने पहुंचा तो उसके पूरे परिवार को लाठियों से पीटा।

इसकी शिकायत पीड़ित ने सीहोर थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने पप्पू कोली सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन पप्पू कोली ने पीड़ित पर भी क्रॉस केस दर्ज करा दिया। पीड़ित घटना का एक वीडियो भी साथ लेकर पहुंचा। वीडियो में पप्पू कोली और उसके परिवार के सदस्य लाठियों से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से उसके खिलाफ किया गया झूठा मामला रद्द करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *