Picsart 24 12 29 22 31 46 248

SHIVPURI में गोदाम से मूंगफली चोरी करने बाले 2 चोर गिरफ्तार, 55 बोरी मूंगफली बरामद

Picsart 24 12 29 22 31 46 248

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने एक गोदाम में चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से चोरी की गई 55 बोरी मूंगफली भी बरामद की गई है।

जानकारी के अनुसार रविवार को करैरा के वन विभाग बैरियर के सामने रहने वाले व्यापारी मनीष जैन उम्र 37 साल ने करैरा थाने में गोदाम से 55 बोरी मूंगफली चोरी होने की शिकायत की थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

रविवार को पुलिस को मुखबिर से चोरों के बारे में सूचना मिली। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने श्योपुरा रोड स्थित गिर्राज होटल के पास निवासी दीपक कुशवाह उम्र 29 साल और लुहारपुरा निवासी राकेश कुशवाह उम्र 35 साल से सख्ती से पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने स्वीकार कर लिया कि गोदाम में उन्होंने ही चोरी की थी। पुलिस ने दोनों के कब्जे से मूंगफली की 55 बोरियां बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी अपराध के मामले दर्ज हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *