SHIVPURI में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पैदल जा रहे ट्रक ड्राइवर को कुचलकर मार डाला

शिवपुरी। खबर जिले के बड़ौदी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां शनिवार रात को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक राहगीर को कुचल दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया हैं। वहीं रविवार को शव का पीएम कराया गया।
जानकारी के अनुसार धौलागढ़ निवासी अविताभ जाटव ट्रक ड्राइवर हैं। वह शनिवार रात 8 बजे बड़ौदी क्षेत्र में ट्रक खड़ा कर गुना बायपास की ओर पैदल आ रहा था। इस दौरान भारत पेट्रोल पंप के पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के बाद ड्राइवर टैक्टर को छोड़कर फरार हो गया था। सूचना के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
Advertisement
