Picsart 24 12 29 22 32 41 354

SHIVPURI POLICE की कॉम्बिंग गश्त में बड़ी कार्यवाही : 73 बारंटी गिरफ्तार, 74 बदमाशों सहित 34 संपत्ति अपराधियों की जांच

Picsart 24 12 29 22 32 41 354

शिवपुरी। खबर शिवपुरी पुलिस की है जहां शिवपुरी पुलिस द्वारा व्यापक कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इसमें 200 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों में अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई। इस कार्यवाही में पुलिस ने जिले भर के थाना क्षेत्र के 73 वारंटीयों को गिरफ्तार किया। इनमें 46 गिरफ्तार वारंटी और 27 स्थायी वारंटी शामिल हैं। पुलिस ने जिले के 74 गुंडों और आदतन अपराधियों की गतिविधियों की जांच की। साथ ही 34 संपत्ति अपराधियों की जांच की गई और और उनकी दिनचर्या और गतिविधियों को ट्रैक किया। सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया।

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि भोपाल मुख्यालय ने हर जिले में महीने में एक बार बड़े स्तर पर कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में शिवपुरी में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में टीम बनाकर अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।

उन्होंने बताया कि इस गश्त का मुख्य उद्देश्य ठंड के मौसम में अपराधों पर रोक लगाना, अपराधियों में पुलिस का भय बनाए रखना और अवैध गतिविधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करना था। साथ ही जनता में सुरक्षा की भावना विकसित करना और असामाजिक तत्वों की सक्रियता को खत्म करना भी अभियान का हिस्सा था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *