Picsart 24 12 29 22 33 31 873

SHIVPURI में पैसा डबल करने के नाम पर राजस्थान के युवक से 55 हजार की धोखाधड़ी, FIR

Picsart 24 12 29 22 33 31 873

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी कस्बे से आ रही है जहां एक व्यक्ति ने राजस्थान के रहने वाले लेबर कॉन्टेक्टर के साथ पैसा डबल करने के नाम पर 55 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पोहरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले विशाल पुत्र नेमीचन्द गोस्वामी उम्र 45 साल ने पोहरी पुलिस को बताया कि वह लेबर कॉन्टेक्टर है। कुछ समय पहले एक निर्माणाधीन साइड पर उसकी मुलाकात पोहरी के रहने वाले जितेन्द्र उर्फ श्रीधर पुत्र रघुराज गुर्जर से हुई थी। इसके बाद उसके द्वारा कई बार लेबर पहुंचाई गई थी। हालही में जयपुर में एक साइड शुरू हुई थी। उसे लेबर की आवश्यकता थी। 19 दिसंबर को लेबर के लिए जीतेन्द्र गुर्जर से फोन पर बात की थी। उसने लेबर उपलब्ध कराने के लिए पोहरी बुलाया था।

विशाल ने बताया कि 22 दिसंबर को वह और उसके साथ पुष्पेन्द्र ठाकुर, राजू जाट, क्लान जाट व घासीलाल जाट पोहरी पहुंच गए थे। यहां जीतेन्द्र गुर्जर ने पैसा डबल कराने की बात कहते हुए 55 हजार रुपए ले लिए थे। इसके बाद जीतेन्द्र गुर्जर ने ना ही पैसा डबल किए और ना ही लेबर करवाई। जब पैसों की मांग की गई तो जीतेन्द्र द्वारा पैसा भी वापस नहीं लौटाए। बता दें कि पोहरी पुलिस ने भरतपुर के रहने वाले विशाल पुत्र नेमीचन्द गोस्वामी की शिकायत पर पोहरी के रहने वाले जितेन्द्र उर्फ श्रीधर पुत्र रघुराज गुर्जर के खिलाफ धारा 316(2), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *