SHIVPURI NEWS- 30 हजार रूपए में शराब बिकवाने की गारंटी देता गोवर्धन ASI का ऑडियो वायरल, SP के पास पहुंचा पीड़ित, बोला दबाब बनाकर कर रहे है अत्याचार

प्रिंंस प्रजापति@शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक युवक ने गोवर्धन थाना पुलिस पर आए दिन परेशान करने करने और झूठे शराब के केस में फंसाने की धमकी देकर रूपए ऐंठने के आरोप लगाते हुए एसपी से कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित ने 2 पुलिसकर्मीयों के नाम सहित आवेदन देते हुए बताया कि उक्त पुलिस बाले घर से बाइक उठा ले जाते है और थाने पर छोड़ने के एवज में रूपए मांगते है। इसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग भी पीड़ित ने एसपी को आवेदन के साथ दी है। जिसमें 30 हजार रूपए हर महीने देकर शराब बेचने की गारंटी लेता हुआ एएसआई सुनाई दे रहा है। हालाकि हम इस रिकॉर्डिंंग की पुष्टि नहीं करते है। यह तो जांत्र के बाद ही स्पष्ट होगा।
जानकारी के अनुसार देवा बंजारा निवासी ग्राम राजगढ पंचायत बनवारीपुरा थाना गोवर्धन ने आवेदन देते हुए बताया केि में और हमारा परिवार मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। बताया कि थाना गोवर्धन में पदस्थ एएसआई जंंडेल सिंह एवं आरक्षक शैलेंद्र धाकड़ आए दिन परेशान करते है। इतना हीं नहीं शराब विक्रय करने का दबाब बनाकर शराब बेकने की कहते हैै। और नहीं बेचने पर झूठे केस में फसाने की धमकी देते है।
बताया कि बीते 15 दिसंबर को ग्रामीणों की सहमति से हम लोग मिट्टी खोद रहे थे तभी अचानक बहां यही दोनो जंडेल और शैलेंंद्र आए और हमारे खाली ट्रेक्टरों को उठाकर ले गए। जिसे छोड़ने के लिए हमसे 20 हजार रूपए एएसआई जंडेल सिंह व आरक्षक शैलेंद्र धाकड़ ने लिए है। और जिस पर 500 की रशीद काटकर हमें दी है। इस तरह से आए दिन कभी भी मोटरसाइकिल उठा ले जाते है और बेबजह परेशान करते है।
बताया कि एएसआई जंडेल सिंह द्धारा फोन कॉॅॅल पर बात करते हुए 30 हजार रूपए हर महीने देने की बात की जा रही है। और शराब बेचने का दबाब बनाया जा रहा है। पीडित ने बताया कि हम काफी समय पहले यह काम करते थे हम लोग लंबे समय से मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहे है। पीडित ने आवेदन देते हुए बताया कि हमारे उपर इस तरह से लगातार अत्याचार गोवर्धन पुलिस के इन पुलिसबालों द्धारा किया जा रहा है।
पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई है कि उक्त एएसआई जंडेल सिंह व आरक्षक शैलेंद्र धाकड़ पर जांच कर उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाने की मांग की है।
