SHIVPURI NEWS- माइनिंग की छापामार कार्यवाही : 3 ट्रैक्टर, 2 ट्रॉली और रेत से भरा डंपर पकड़ा, खनन माफिया भागे

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जहां माइनिंग विभाग ने शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी में तीन ट्रैक्टर, दो ट्रॉली और एक रेत से भरा डंपर पकड़ा। वाहनों को कोलारस पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
जानकारी के अनुसार खनिज अधिकारी प्रमोद भार्गव ने बताया कि कोलारस के राई गांव में अवैध मुरम की खुदाई की सूचना मिली थी। माइनिंग टीम को छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए थे। टीम राई के बरेला पहुंची, तो यहां मुरम की खुदाई करने वाले मौके से भाग गए।
ट्रैक्टर को ड्राइवर लेकर भाग निकला। टीम ने मौके से मुरम से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक खनन में जुटे पिलाऊ वाले ट्रैक्टर को पकड़ा। टीम ने वापसी के दौरान अवैध रेत से भरा डंपर भी पकड़ा। सभी वाहनों को जब्त कर कोलारस थाने में रखा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement