Picsart 24 12 20 19 57 37 355

SHIVPURI में केंद्रीय ग्रह मंत्री का पुतला फूंकने पहुंची भीम आर्मी: पुतला छीनकर भागा युवक, किया प्रदर्शन

Picsart 24 12 20 19 57 37 355

शिवपुरी। खबर शहर के माधवचौक से आ रही है जहां भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया। भीम आर्मी ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर माफी मांगने की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान के बाद देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

बता दें कि 17 दिसंबर को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में डॉ. अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया था। उसे लेकर देश भर में प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इसे लेकर शुक्रवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ता शहर के माधव चौक पर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान जब सदस्य कार में रखे पुतले को बाहर निकालने लगे, तभी एक अनजान व्यक्ति पुतला छीनकर भाग गया। इससे नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कुछ देर तक माधव चौक पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की।

इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता दिनेश जौराठी ने कहा कि भारत के गृहमंत्री ने बाबा साहब को फैशन बताते हुए भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। ऐसे त्यागी, बलिदानी, संविधान के रचयिता बाबा साहब का अपमान देश के गृह मंत्री ने किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *