पोस्ट-ऑफिस की ID से आधार के नाम पर खुलेआम धांधली कर रहे कर्मचारी का VIDEO वायरल: आधार अपडेट करने के एवज में कर रहा था बसूली

शिवपुरी। शहर में आधार बनाने के नाम पर खुलेआम धांधली की जा रही है। जहां पोस्ट ऑफिस की आईडी से बीच सड़क पर खुलेआम मनमाने दामों पर आधार बनाए जा रहे है। बता दे कि प्रशासन की नाक के नीचे आधार बनाने के नाम पर बसूली लगातार जारी है। इसका वीडियो भी सामने आया है जोकि शोसल मीडिया पर बायरल हो रहा है।
बता दे कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी आधार कार्ड में मोबाईल नंबर अपडेट कर रहा है। बता दे कि यह युवक शहर के अस्पताल चौराहा उद्योग विभाग के सामने की दुकानों के बाहर बैठकर पोस्ट ऑफिस द्धारा प्राप्त आईडी से आधार में मोबाईल नंबर अपडेट कर रहा है। जहां अपडेट करने के एवज में ग्राहक से मनमर्जी के मुताबिक बसूली भी कर रहा है।
बता दे कि जबकि ग्राहक कह रहा है कि मेरे मोबाईल पर तो 50 रूपए देने का मैसेज आया है। इतना ही नहीं आधार का काम कर रहा पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी ग्राहक को 100 प्रतिशत मोबाइल नंबर अपडेट होने का दाबा करता हुआ वीडियेा में नजर आ रहा है।
बता दे कि प्रशासन की नाक के नीचे यह कर्मचारी लोगों सें बीच बाजार में बैठकर नियमो को तार तार करते हुए आधार अपडेट के नाम पर बसूली कर रहा है। शहर ही नहीं जिलेभर में पोस्ट ऑफिस की आईडियो से अधिकृत कर्मचारी आधार के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है।
