Picsart 24 12 19 16 51 03 818

SHIVPURI NEWS-सरप्राइज चेकिंग अभियान: रात्रि गश्त पर थे पुलिसकर्मी, अचानक पहुंच गए SDOP

Picsart 24 12 19 16 51 03 818

शिवपुरी। शहर में पुलिस अधिकारियों ने रात्रि गश्त पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता को परखने के लिए सरप्राइज चेकिंग अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारी अचानक से गश्त पर तैनात पुलिसकर्मियों की जांच के लिए पहुंचते हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार रात 2 बजे पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा बिना किसी सूचना के खनियाधाना बस स्टैंड पहुंचे और वहां तैनात पुलिसकर्मियों की गश्त की स्थिति की जांच की। इस दौरान एसडीओपी ने पुलिसकर्मियों की सतर्कता और उनके गश्त के तरीके का मूल्यांकन किया।

​​​​​​​एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश पुलिस के नए मुखिया कैलाश मकवाना ने सभी जिला एसपी को सरप्राइज चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में आधी रात को खनियाधाना में ये कार्रवाई की गई।

उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में पुलिस गश्त की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है, इसलिए ये चेकिंग की गई। एसडीओपी ने खनियाधाना थाने पर भी पहुंचकर वहां के रजिस्टरों की जांच की और स्टाफ को ज्यादा से ज्यादा अपराधों की जानकारी निकालने के निर्देश दिए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *