Picsart 24 12 19 16 53 20 197

SHIVPURI NEWS-चलती ट्रेन से गिर गया 13 साल का धनपाल: अशोकनगर से बैठा था ट्रेन में, जिला अस्पताल में भर्ती

Picsart 24 12 19 16 53 20 197

शिवपुरी। खबर जिले की लुकवासा चौकी क्षेत्र से आ रही है। जहां डोड़याई रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में घायल अवस्था में एक नाबालिग बालक बुधवार की सुबह मिला था। बुधवार को बालक की पहचान नहीं हो सकी थी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार की सुबह बालक के परिजन उसे तलाशते लुकवासा चौकी पहुंचे तब बालक की पहचान संभव हो सकी है।

जानकारी के अनुसार अशोकनगर जिले के ईसागढ थाना क्षेत्र के खेराई का रहने वाला कोमल आदिवासी अपने परिवार के साथ कोलारस के खालसा होटल के पास कृषि फार्म पर मजदूरी के लिए आया हुआ था। उसका 13 साल का बेटा धनपाल आदिवासी मंगलवार रात 11 बजे लापता हो गया था।

बताया गया है बुधवार की सुबह धनपाल आदिवासी घायल अवस्था में डोड़याई रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में घायल अवस्था में मिला था। माना जा रहा है कि धनपाल आदिवासी रात में खेत से निकला और सुबह कोलारस रेलवे स्टेशन से गुना-अशोकनगर जाने वाली ट्रेन में बैठ गया। इसी दौरान वह चलती ट्रेन से अज्ञात कारणों के चलते गिरकर घायल हो गया था। धनपाल के पिता कोमल का कहना है कि उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *