Picsart 24 12 19 16 52 55 528

SHIVPURI NEWS-होटल पर दाल-फ्राई लेने जा रहे 2 BIKE सवारों को ट्रक ने कुचल दिया: एक की मौत

Picsart 24 12 19 16 52 55 528

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां ककरवाया के पास NH46 पर बुधवार रात तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर दोनों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार रामप्रसाद अशोकनगर जिले के कदवाया थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव और नारायण बेसुला ईसागढ़ का रहने वाला है। दोनों ककरवाया में चल रहे हाईवे पर पुल निर्माण के काम में मजदूरी करते थे। नारायण ने बताया कि दोनों रात में बाइक से होटल से सब्जी लेने जा रहे थे, रास्ते में एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दे कि रामप्रसाद ने रात 3 बजे दम तोड़ दिया। देहात थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। ककरवाया के पास हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते ट्रैफिक को एक पट्टी से निकाला जा रहा है। ऐसे में यहां अब तक एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *