SHIVPURI SP ने गुम और चोरी हुए 25 लाख के 150 मोबाइल मालिको को लौटाए

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एसपी अमन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एक कार्यक्रम आयोजित कर गुम और चोरी हुए 25 लाख रुपए कीमत के 150 मोबाइलों को उनके असल मालिकों को लौटा दिया। ये मोबाइल राज्य के अलग-अलग जिलों और अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से बरामद किए गए थे। इन मोबाइलों के गुम और चोरी होने की शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई गई थी।
इस दौरान एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि इन मोबाइलों को साइबर टीम ने खोज निकाला और आज उन्हें असल मालिकों को वापस कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश मोबाइल गुम होने की शिकायतें पुलिस की साइबर शाखा में दर्ज कराई गई थीं।
एसपी अमन सिंह राठौड़ के कार्यकाल में साइबर पुलिस ने अब तक करीब 70 लाख रुपए की कीमत के 500 मोबाइल बरामद कर उनके असल मालिकों को लौटाए हैं। इस अवसर पर एसपी ने साइबर टीम और इस काम में लगे अन्य पुलिस कर्मियों की सराहना की। मोबाइल लौटाए जाने के बाद लोग खुश नजर आए और पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को धन्यवाद दिया।