Picsart 24 12 17 22 23 01 261

SHIVPURI में बर्थ-डे पार्टी में डांसर के साथ बंदूक लेकर डांस कर रहा था UP का युवक: VIDEO वायरल के बाद गिरफ्तार

Picsart 24 12 17 22 23 01 261

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुचलौन गांव से आ रही है। जहां आयोजित एक बर्थडे पार्टी में झांसी के युवक का हाथ में बंदूक लेकर महिला के साथ डांस करने का वीडियो बायरल हो रहा है। वीडियो में डांस करने बाला युवक झांसी का बताया गया है। बता दें कि वीडियो सामने आने के बाद यूपी की बबीना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर इस मामले में स्पष्टीकरण दिया है।

जानकारी के अनुसार बीत 14 दिसंबर को दिनारा थाना क्षेत्र के कुचलौन गांव में कपूर लोधी के बेटे की जन्म दिन की पार्टी आयोजित की गई थी। इसमें शामिल होने झांसी के बबीना क्षेत्र के हीरा गांव का रहने वाला उनका भांजा दिलीप पिता हरगोबिंद राजपूत भी कुचलौन पहुंचा था।

यहां रात में महिला डांसर को बुलाया गया था। इसी पार्टी में दिलीप ने महिला डांसर के साथ हाथ में बन्दूक लेकर फिल्मी गाने पर डांस किया था। हाथ में हथियार लेकर डांस करने का यह वीडियो अब वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर बबीना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर स्पष्टीकरण दिया है।

पुलिस ने बताया कि हरगोविंद ने यह वीडियो अपने मामा कपूर लोधी निवासी ग्राम कुचलौन थाना दिनारा जिला शिवपुरी मप्र के यहां बर्थ-डे पार्टी में बनाया था। प्रेस नोट में इस बात का भी उल्लेख है कि प्रकरण से संबंधित घटना स्थल शिवपुरी का है। वहीं, दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने बताया कि उक्त मामले में युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *