Picsart 24 11 27 20 31 01 689

ब्राह्मण समाज का निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन 25 दिसंबर को होगा आयोजित

Picsart 24 11 27 20 31 01 689

शिवपुरी। ब्राह्मण समाज का निःशुल्क युवक- युवती परिचय सम्मेलन चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन अचलेश्वर रोड लश्कर ग्वालियर में 25 दिसंबर बुधवार को आयोजित होने जा रहा है। अभा ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं पंजीयन प्रभारी महावीर मुदगल ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम के दौरान विवाह योग्य विवरण की स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा।

संस्थापक संयोजक डॉ जयवीर भारद्वाज ने बताया कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता एवं आपसी संबंध मजबूत होते हैं। इसके लिए जिला आयोजन समिति ने तैयारी शुरू कर दी है। ब्राह्मण समाज के ऐसे युवक- युवती जो विवाह योग्य हैं उनके पंजीयन जिले में सतत रूप से जारी है। पंजीयन फार्म पुरुषोत्तमकांत शर्मा जिला कार्यालय हाथी खाना, महावीर मुदगल माधव विहार कॉलोनी, समाज सेवी राकेश बिरथरे टीवी टावर रोड, समाजसेवी पवन अवस्थी न्यू शिव कॉलोनी, समाजसेवी राजू शर्मा पिपरघार अशोक विहार कॉलोनी एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरगोविंद शर्मा छत्री रोड शिवपुरी से प्राप्त कर सकते हैं।

पंजीयन फॉर्म भरकर मय दस्तावेज ०1 दिसंबर तक जिला कार्यालय हाथी खाना शिवपुरी में जमा किए जा सकते हैं। आयोजन समिति ने समाज बंधुओ से कार्यक्रम को सफल बनाने के अपील करने वालों में मुख्य रूप से कैप्टन चंद्र प्रकाश शर्मा ओम प्रकाश शर्मा दिया विजय राजन शर्मा रामकिशोर गौड़ कुंज बिहारी पाराशर सुरेश पाराशर धोलागढ़ वाले एनपी अवस्थी आदि ने की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *