Picsart 24 11 27 20 30 34 546

SHIVPURI में ट्रक ने युवक को कुचलकर मार डाला,ट्रक जप्त

Picsart 24 11 27 20 30 34 546

शिवपुरी। खबर ​जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां के खतौरा कस्बे में बुधवार को एक ट्रक ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते एक आदिवासी युवक को कुचल दिया। ट्रक के पहिये के नीचे आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इंदार थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज मामला दर्ज कर ट्रक जप्त कर पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम 4 बजे बारौद गांव का रहने वाला मंगलिया आदिवासी पिता मुल्ला आदिवासी खतौरा बस स्टैण्ड पर खड़ा हुआ था तभी एक ट्रक (आरजे28जीए3502) अशोकनगर में सीमेंट खाली कर वापस लौट रहा था।

तभी खतौरा बस स्टेण्ड के पास मंगलिया आदिवासी उम्र 40 साल निवासी बारौद को ड्राइवर ने ट्रक से कुचल दिया। ट्रक के टायर के नीचे आने से मंगोलिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *