BAIRAD पुलिस ने 1 लाख 70 हजार की स्मैक के साथ मोहकम रावत को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने स्मैक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1 लाख 70 हजार की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले बरोद रोड सामुदायिक भवन के पास से पुलिस ने मुखविर की सूचना पर आरोपी मोहकम रावत को 11.70 ग्राम स्मैक कीमत करीब 1 लाख 70 हजार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को जेल भेजने की कार्यवाही की है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिकाय यादव, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे,हरिओम पांडे, आरक्षक लोकेंद्र, ज्ञान सिंह रावत,जागेश सिकरवार,अवधेश उपाध्याय, दुर्गाविजय रावत, ए एसआई गोड, अरूण जादौन आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisement