BREAKING NEWS: पाइप लाइन डालने को लेकर सरपंच और उसके साथियों ने की दलित की लाठियों से पीट पीटकर हत्या,VIDEO वायरल

शिवपुरी। खबर जिले से सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम इंदरगढ़ से आ रही है। जहां जमीनी विवाद के चलते सरपंच और उसके साथियों ने मिलकर एक दलित की लाठियों से पीट पीट कर हत्या कर दी। इस निर्मम हत्याकांड का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग एकजुट होकर युवक को बेरहमी से लाठियों से पीटते हुए दिखाई दे रहे है।
जानकारी के अनुसार मृतक नारद जाटव निवासी इंदरगढ़ का जमीन को लेकर गांव के सरपंच पदम सिंह धाकड़ के विवाद चल रहा था। आज यह विवाद महज खेत से लेजम निकालने को लेकर ओर बढ़ गया। जिसके चलते सरपंच पदम सिंह धाकड़ और उसके साथियों ने नारद की लाठियों से खेत में पटक कर निर्मम हत्या कर दिया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला संगीन होने के चलते कल इस मामले में हाइवोल्टेज राजनैतिक ड्रामा की संभावना है।
Advertisement
                                              
                                      
                                      
                                              
                                              
                                      