Picsart 24 11 26 20 00 45 137

SHIVPURI NEWS-पति ने की सेवा और जेठ खा रहा है मेवा: जेठ ने हड़प ली जमीन, कलेक्टर के पास पहुंची पीड़िता

Picsart 24 11 26 20 00 45 137

शिवपुरी। खबर क​लेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां खनियाधाना तहसील के ऐरावनी गांव निवासी महिला ने कलेक्टर से जमीन का नामांतरण निरस्त करने की मांग की हैं। महिला का कहना हैं उसके चचिया ससुर की मौत के बाद उसके जेठ के लड़कों गुपचुप तरीके से जमीन अपने नाम का कराकर उसका नामांतरण भी करा लिया। जबकि, वह जमीन उसके पति और जेठ के हिस्से में आधी आधी आनी थी।

जानकारी के अनुसार ऐरावनी की रहने वाली जामवती वंशकार ने बताया कि उसके पति लालाराम वंशकार के दो भाई हैं। उसके जेठ का नाम अच्छे लाल वंशकार हैं। उसके चचिया ससुर अन्ना वंशकार के नाम पांच बीघा जमीन थी। शुरुआत से ही चचिया ससुर उनके साथ रहते थे। जबकि, जेठ का परिवार अलग रहता था। चचिया ससुर की सेवा उसके और उसके पति लालाराम ने की थी। कुछ साल पहले उनका देहांत हो गया था, उनके नाम पांच बीघा जमीन थी।

जामवती ने बताया कि चचिया ससुर अन्ना वंशकार की मौत के बाद उसके जेठ अच्छेलाल और उसके बेटे शीलचंद्र और मोहन ने मिलकर गुपचुप तरीके चचिया ससुर की पांच बीघा जमीन अपने नाम करते हुए उसका नामांतरण भी करा लिया। जब इसका पता चला तो जेठ से हिस्से की आधी जमीन की मांग की थी। लेकिन, उन्होंने जमीन देने से इनकार कर दिया। इसी की शिकायत लेकर आज वह कलेक्टर के पास पहुंची। उसने जमीन का नामांतरण निरस्त कर हिस्से की जमीन दिलाने की मांग की हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *