PICHORE NEWS- व्यापारीयों ने मूंगफली के दाम कम लगाए,मारपीट का आरोप, चक्काजाम,2 घंटे में बमुश्किल खुलावाया

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर अनाज मंडी से आ रही है। जहां आज बुधवार को मूंगफली की फसल लेकर पहुंचे किसानों ने दोपहर 12 बजे सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। किसानों ने व्यापारियों पर कम दाम में मूंगफली खरीदने और टोकने पर मारपीट के आरोप लगाए।
करीब दो घंटे तक चले चक्काजाम से दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इस दौरान प्रशासन ने पहले किसानों को समझाइस दी, इस पर भी जब किसान नहीं माने तब पुलिस ने सड़क पर खड़े वाहनों में सवार लोगों की परेशानियों को देखते हुए जबरदस्ती जाम को हटवाया।
दरअसल, मूंगफली की फसल पिछोर मंडी लेकर पहुंचे किसानों का आरोप था कि व्यापारी उनकी फसल की कम डाक लगा रहे हैं। जिससे किसानों को दो-दो दिन तक मंडी में ही रुकना पड़ रहा हैं। इसके बावजूद व्यापारी मिलीभगत कर 25 सौ रुपए से अधिक भाव में मूंगफली नहीं खरीद रहे हैं।
किसानों ने बताया कि, जब आज एक किसान ने इसका विरोध किया तो व्यापारी ने उसके साथ मारपीट की। मंडी में पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं हैं। मंडी प्रबंधन मंडी की कैंटीन से खाने की रसीद जबरदस्ती कटवाने का दबाव भी बनाया जाता हैं।