swatantrashivpuri 1

108 जननी नहीं आई,बाईक से प्रसूता ले जानी पडी,सडक पर डिलेवरी- SHIVPURI NEWS

swatantrashivpuri 1

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में भले ही सरकार एअर एम्बुलेंस का दाबा रही है। परंतु धरातल पर हालात यह है कि यहां 108 भी समय पर नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते आए दिन हालात यह हो रही ​है कि प्रसूता दर्द से तडपती रहती है। परंतु 108 का कोई अता पता नहीं होता। इसी के चलते आज एक प्रसूता ने एक बच्चे को सडक पर जन्म दे दिया। बाद में परिजन उसे टैक्सी में बैठाकर बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार भड़कई पिपरौदा गांव की रहने वाली सीमा उम्र 25 साल को मंगलवार की दोपहर प्रसव पीड़ा होने लगी। पत्नी को डिलीवरी के लिए बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के लिए पति करण पटेलिया ने 108 जननी एंबुलेंस को बुलाने के लिए कई फोन लगाए। लेकिन एम्बुलेंस देरी से पहुंचने की बात कही गई। जब मंगलवार की शाम सीमा को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी तो परिजन प्रसूता को बाइक पर बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना हुए।

पहले बाईक से लेकर जा रहे थे,सडक पर डिलेवरी हो गई,ट्रैक्सी मंगानी पडी
परिजन प्रसूता को बाइक पर बैठाकर अस्पताल ला ही रहे थे। तभी रेलवे अंडर ब्रिज के पास प्रसूता ने असहनीय पीड़ा के साथ असुरक्षित तौर पर बच्चे को जन्म दे दिया। बाद में परिजनों ने गुजर रही टैक्सी से मदद मांगी। टैक्सी से जच्चा बच्चा को बदरवास कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा सका। परिजनों का आरोप है कि कई बार फोन लगाने के बाद भी एम्बुलेंस लेने गांव नहीं पहुंची।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *